 |
मोहित पाठक |
है यही ईश्वर से गुहार मेरी
पूरे हों संकल्प सब
जो कर रही हैं टोलियां
गूंजा करे यूंहीं ज्यूं आज
गूंजती हैं प्यार की यह बोलियां
आस में रंग भरते रहें और
कल्पना का विस्तार हो
हर कोई लगे अपना ही सा
हर दिल में भरा प्यार हो
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये !
आपका
मोहित पाठक
सिटी हॉस्पिटल,पीलीभीत
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अपने अमूल्य सुझावों से मेरा मार्गदर्शऩ व उत्साहवर्द्धऩ करें !